Jhabua News ने डिजिटल प्लेटफार्म पर कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इनकी वेबसाइट ने अपने लॉन्च के भीतर ही हर महीने करीब 15 मिलियन पेजव्यू के साथ मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है।
झाबुआ जिले की हिंदी की पहली हाइपर लोकर वेबसाइट Jhabua News झाबुआ की चर्चित वेबसाइट में से एक है। ये झाबुआ अलीराजपुर के गांव-गांव, शहर-शहर की खबरों को प्रमुखता से लोगों तक पहुंचाती है।

Jhabua News की एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजदू हैं जहां से लोगों ने इन दोनों एप्स को डाउनलोड किया है। Jhabua News - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jhabua.news पते पर जाकर एप डाउनलोड की जा सकती है।