झाबुआ । विश्व योग दिवस को लेकर स्थनीय गायत्री शक्तिपीठ पर भी महिला योग समिति द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर महिलाओं को योगासन एवं प्राणायामक ा अभ्यास करवाया जारहा है । योग गुरू सुश्री रूकमणी वर्मा एवंयोग प्रशिक्षक श्रीमती मधु जोशी द्वारा प्रतिदिन महिलाओं को प्रातः साढे पाचं बजे से सात बजे तक योगाभ्यास के गर बताये जारहे है । सुश्री रूकमणी वमा ने बताया कि विश्व योग दिवस को लेकर बडी संख्या में महिलायें योगासन एवं प्राणायम करने आरही है । शिविर में ज्योति जोषी, शिवकुमारीसोनी, माया पंवार, साधना वास्केल, गायत्री सस्तिया, श्रीमती नलीनी बैरागी, दिप्ती भट्ट, चंदा धाकरे, कृष्णा शेखावत, श्रीमती सोनल कटकानी, चंदा भंडारी, मधु भंडारी, सुनिता राठौर, प्रभा सिसौदिया सहित बडी संख्या मे महिलाओं को योग के गर सिखाये जाकर योग से निराग रहने के मत्रं से प्रशिक्षित किया जारहा है । सुश्री वर्मा एवं श्रीमती मधु जोशी ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रातः नगर के उत्कृष्ठ मैदान पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक आयोजन मे योग परिवार की महिलायें भी सहभागी होकर अपनी सहभागिता करेगी । सुश्री वर्मा ने नगर की महिलाओ ं से आव्हान किया है कि प्रतिदिन प्रातः साढे पाचं बजे से नियमित रूप से दिये जारहे योग प्रशिक्षण में वे भी निशुल्क सहभागी होकर योग से रोग भगाने के गुर प्राप्त करें ।