जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नेतृत्व सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्यक्रम की समीक्षा भोपाल मे आई राज्य सलाहकार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम म.प्र. शासन उद्यमी विकास संस्थान भोपाल श्रीमती विणा घाणेकर ने की। बैठक मे श्रीमती घाणेकर ने निर्देश दिये कि इस सत्र मे निर्धारित मापदण्ड अनुसार अधिक मे अधिक प्रवेश किये जाये। इस वर्ष के प्रदत कार्यो की भी नियमित तथ्यात्मक जानकारी संकलित कर संबंधित विभाग को प्रेषित जाये जिसके आधार पर आवंटित प्रयोगशाला ग्राम में योजना से हितग्राही को लाभान्वित करवाया जा सके। इसी प्रकार वार्षिक क्षेत्रीय कार्य साक्षर भारत अभियान रहेगा जिसमे प्रत्येक विधार्थी अपने गांव के निरक्षर लोगो का बेस लाइन सर्वै कर एक गाव मे कम से कम 40 व्यक्तियो को साक्षर करेगा।स्मार्ट क्लास के प्राचार्यो को क्लासेस नियमित करवाने के निर्दैश दिये। बैठक में कलेक्टर डॉ अरुणा गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवांसी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद झाबुआ श्री वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला समन्वयक अलीराजपुर सहित जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक उपस्थित थे।